पंजाब: IIT-AIIMS एंट्रेंस एग्जाम के लिए 1700 से ज्यादा सरकारी स्कूल के छात्रों को मिली फ्री में कोचिंग
पंजाब सरकार ने अपने विंटर रेजिडेंशियल कोचिंग कैंप के ज़रिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) जैसे एंट्रेंस एग्जाम के लिए 1,700 से ज़्यादा सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब एकेडमिक कोचिंग फॉर एक्सीलेंस (PACE) प्रोग्राम के तहत, तीन सेंटर – बठिंडा (601), लुधियाना (573) और मोहाली के SAS नगर (554) में हुए कैंप में कुल 1,728 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।
इन कैंप का मकसद सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IITs), नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (NITs) और ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) जैसे टॉप इंस्टीट्यूशन में एडमिशन के लिए तैयार करना था।
पंजाब के सबसे होनहार सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स ने पंजाब एकेडमिक कोचिंग फॉर एक्सीलेंस (PACE) प्रोग्राम के तहत हुए विंटर रेजिडेंशियल कोचिंग कैंप में पहुंचे। इससे 1700 से ज़्यादा स्टूडेंट्स को फ़ायदा हुआ। पंजाब के एजुकेशन मिनिस्टर हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इन कैंप का मकसद सरकारी स्कूल प्रोग्राम तैयार करना था, जिसे हाई-क्वालिटी कॉम्पिटिटिव एग्जाम कोचिंग तक पहुंच को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
भारत के टॉप प्रोफेशनल एजुकेशन इंस्टीट्यूशन जैसे IITs, NITs और AIIMS के लिए स्टूडेंट्स को अप्लाई करने के लिए तीन सेंटर्स पर 1728 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। बठिंडा में 601 स्टूडेंट्स, जिनमें 359 लड़कियां, 242 लड़के, लुधियाना में 573 स्टूडेंट्स जिनमें 327 लड़कियां, 246 लड़के और SAS नगर (मोहाली) में 554 स्टूडेंट्स जिनमें 367 लड़कियां, 187 लड़के शामिल हुए।
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार ने स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के ज़रिए, PACE प्रोग्राम के तहत विंटर रेजिडेंशियल कोचिंग कैंप 2025 की सफलता पक्का करने के लिए बड़े एडमिनिस्ट्रेटिव और एकेडमिक इंतज़ाम किए हैं।
