उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 लोगों के मरने की आशंका; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। भिकियासैंण के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना के बाद इलाके में राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। SDRF की टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 6-7 लोगों के मरने की आशंका है, जबकि घायल यात्रियों को भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अल्मोड़ा के SSP देवेंद्र पिंचा ने कहा, “बचाव टीमों को मौके पर भेज दिया गया है। कुछ लोगों की मौत की खबरें हैं।”
यह हादसा भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुआ। बस भिकियासैंण से रामनगर के लिए निकली थी। सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से निकली थी तभी रास्ते में बस अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 6 से 7 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
घटनास्थल जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर है। आपदा अधिकारी विनीत पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा रही है और घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
