बैंगलुरु के आसमान में गरजेगी भारत की वायु शक्ति, कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी
Aero India 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बैंगलुरु स्थित एयरफोर्स स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 के 14वें एडिशन का उद्घाटन करने के लिए बैंगलुरु पहुंच गए हैं। इस बार के एयरो इंडिया शो की थीम ’द रनवे टू ए बिलियन अपाॅच्यूनिटीज’ है। इस एयरो इंडिया 2023 का उद्देश्य स्वदेशी टेक्नाॅलोजी का प्रदर्शन करना और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी कर टेक्नोलाॅजी का आदान प्रदान करना है।
17 फरवरी को एयरो इंडिया शो 2023 में 80 से ज्यादा देशों की भागीदारी देखी जाएगी। इसमें लगभग 30 देशों के रक्षा मंत्री और रक्षा उत्पाद से जुडे़ लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस शो में 800 से ज्यादा कंपनियां शिरकत करेगी।
इन स्वदेशी हथियारों का किया जाएगा प्रदर्शन
यह कार्यक्रम लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA)-तेजस, HTT-40, डोर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LHU), लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH) और उन्नत लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) जैसे स्वदेशी एयर प्लेटफार्मों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देगा।