हरियाणा से खाटू श्याम जाने वालों के लिए गुड न्यूज, रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, जानें किन स्टेशनों पर रुकेगी
खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस विशेष ट्रेन से हरियाणा के जींद, नरवाना, कैथल समेत आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा। रेलवे द्वारा यह ट्रेन 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलाई जाएगी, जिससे नए साल के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आसानी से खाटू श्याम धाम पहुंच सकेंगे। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 09711 कुरुक्षेत्र–फुलेरा स्पेशल 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक कुरुक्षेत्र से रात साढ़े 11 बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन अगले दिन सुबह साढ़े 8 बजे फुलेरा पहुंचेगी। वापसी के लिए ट्रेन संख्या 0912 फुलेरा–कुरुक्षेत्र स्पेशल 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक फुलेरा से सुबह साढ़े 9 बजे चलेगी और रात करीब 8 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का मार्ग श्रद्धालुओं के लिए बेहद सुविधाजनक रखा गया है। ट्रेन अपने रास्ते में कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक, अस्थल बोहर, झज्जर, रेवाड़ी कुंड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस और रेनवाल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इससे न सिर्फ हरियाणा बल्कि राजस्थान के कई इलाकों के यात्रियों को भी फायदा होगा।
