PM मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, शिक्षा, व्यापार और CEPA पर दिया जोर

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान के सुल्तान ने ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया. यह पीएम मोदी को मिला 29वां अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान है. मस्कट दौरे के दौरान उन्होंने शिक्षा, व्यापार, CEPA, AI और भारत-ओमान रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने का संदेश दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. तीन देशों की यात्रा के आखिरी पड़ाव में वे ओमान पहुंचे. जॉर्डन और इथियोपिया की यात्रा पूरी करने के बाद जब पीएम मोदी मस्कट पहुंचे, तो यहां उन्हें ओमान का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान मिला. यह सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं था, बल्कि भारत और ओमान के रिश्तों की गहराई का प्रतीक भी माना जा रहा है. गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया. यह ओमान का सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान है. यह सम्मान भारत और ओमान के बीच रिश्तों को मजबूत करने में पीएम मोदी के योगदान के लिए दिया गया. यह सम्मान समारोह अल बराका पैलेस में हुआ, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई.

‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ पीएम मोदी को मिलने वाला 29वां अंतरराष्ट्रीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इससे पहले उन्हें इथियोपिया का ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया और कुवैत का ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर जैसे बड़े सम्मान मिल चुके हैं. यह सम्मान पीएम मोदी की वैश्विक पहचान और भारत की बढ़ती कूटनीतिक ताकत को दिखाता है. पीएम मोदी ने भारत-ओमान संबंधों पर बात करते हुए कहा कि शिक्षा और अंतरिक्ष सहयोग दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओमान में भारतीय शिक्षा के 50 साल पूरे होना एक बड़ी उपलब्धि है और यह दोनों देशों के रिश्तों में एक अहम पड़ाव है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ओमान मिलकर रिश्तों को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं. उनके अनुसार, दोनों देश AI, डिजिटल लर्निंग, इनोवेशन और स्टार्टअप सहयोग के जरिए आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि वे बड़े सपने देखें, गहराई से सीखें और खुलकर नए विचारों पर काम करें, ताकि वे मानवता के लिए उपयोगी बन सकें. मस्कट में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में 700 से ज्यादा भारतीय स्कूलों के छात्र मौजूद थे. इस साल ओमान में भारतीय स्कूलों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जो इस कार्यक्रम को और खास बनाता है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *