MDU में बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो से पीएचडी छात्र को कुचलने की कोशिश, दूसरे पक्ष ने भी गाड़ी पर बरसाई ईंटे, दो युवक गिरफ्तार
रोहतक: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) में बुधवार को जमकर बवाल देखने को मिला। कॉलेज कैंपस में काले रंग की एक बुलेटप्रूफ स्कोर्पियो गाड़ी ने कुछ युवकों को कुचलने का प्रयास किया। गाड़ी की जोरदार टक्कर के बाद एक युवक पेड़ के सहारे गिरा तो उसकी जान बच पाई। इसके बाद दूसरे गुट में शामिल युवकों ने स्कॉर्पियो पर ईंट बरसाई। इससे पहले दोनों पक्षों में जमकर पथराव और लाठियां चली। पुलिस ने स्कोर्पियों सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्कोर्पियों को भी बरामद कर लिया है।
मंगलवार को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल के बाहर खेड़ी साध गांव निवासी विक्की का कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई थी। दोनों ओर से लाठी डंडे चलाए गए। इसके बाद दोबारा लॉ डिपार्टमेंट के बाहर विक्की और उसके साथियों पर दूसरे गुट के लोगों ने हमला कर दिया। दोनों गुटों के बीच मारपीट कुछ देर तक रुकी, लेकिन लाइब्रेरी के बाहर एक बार फिर से झगड़ा हो गया। इसी दौरान दूसरे गुट के लोगों ने विक्की और उसके साथियों पर स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर मार दी। गाड़ी की जोरदार टक्कर से एक युवक गाड़ी के नीचे आ गया और दूसरा दूर जाकर गिरा। इसके बाद विक्की और उसके साथियों ने स्कॉर्पियो पर पथराव किया। जानकारी के अनुसार, एक साल पहले दो गुटों के बीच हुए झगड़े में विक्की पर गोली चलाई गई थी। अब हुए झगड़े को भी उसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि खेड़ी सांध गांव निवासी विक्की की शिकायत के आधार पर पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 126, 190, 191(2), 351(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता विक्की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विक्की पर वर्ष 2024 में भी जानलेवा हमला हुआ था और पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन में ही केस दर्ज है।
