फिरोजपुर के तलवंडी भाई क्षेत्र में घनी धुंध के कारण बुधवार तड़के गांव कोट करोड़ कलां के टोल प्लाजा के पास दो ट्रकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे के बाद दूसरे ट्रक का चालक वाहन समेत मौके से भाग गया। मृतक श्रीगंगानगर से भेड़-बकरियां लादकर अमृतसर मंडी में बेचने जा रहे थे।
थाना तलवंडी भाई पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चालक की तलाश में जुटी है। मृतकों की पहचान सुरेंद्र, मनफूल और जगसीर के तौर पर हुई है जो राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले थे।
पुलिस को दिए बयान में जगतार राम निवासी वार्ड नंबर-19, 12 एफ बाबा मिरजेके (श्रीगंगानगर) ने बताया कि वह भेड़-बकरियों के खरीद-बिक्री का कारोबार करता है। वह अपने साथियों मनफूल निवासी पदमपुरा, जगसीर राम और सुरेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर-19, 12 एफ बाबा मिरजेके के साथ ट्रक में सवार होकर श्रीगंगानगर से अमृतसर मंडी जा रहा था।
उन्होंने बताया कि जब उनका ट्रक तलवंडी भाई के नजदीक गांव कोट करोड़ कलां स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो धुंध बेहद घनी थी। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुरेंद्र कुमार, मनफूल और जगसीर राम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि जगतार राम को भी चोटें आईं। घायलों को तुरंत फरीदकोट स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सुरेंद्र, मनफूल और जगसीर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना तलवंडी भाई पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की जल्द पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।