मालवा के लोगों को फायदा: बरनाला स्टेशन पर रुकेगी फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत, लोग कर रहे थे ठहराव की मांग
फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन अब बरनाला स्टेशन पर भी रुकेगी। रेल मंत्रालय ने इस संदर्भ में प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने इसके लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर उनका धन्यवाद किया है। बिट्टू ने बताया कि मालवा क्षेत्र के लोग काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे। क्षेत्र के सांसद मीत हेयर व राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गुप्ता ने भी उनसे मिलकर बरनाला में वंदे भारत का ठहराव करवाए जाने की मांग रखी थी। इसके बाद इस मांग से संबंधित प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया, जिस पर अब मुहर लग गई है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
