पंजाब में ठंड का प्रकोप बढ़ने जा रहा है। मौसम विभाग ने 20 दिसंबर को पंजाब में तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर व पठानकोट जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश पड़ने का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले 19 दिसंबर को घना कोहरा पूरे पंजाब को अपनी चपेट में ले लेगा। जबकि बुधवार और वीरवार के लिए पंजाब के 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है।
इनमें अमृतसर, तरनतारन, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मानसा, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, संगरूर, लुधियाना, जालंधर व कपूरथला जिले शामिल हैं। विभाग के मुताबिक इससे आने वाले दिनों में खास तौर से पंजाब के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मंगलवार को पंजाब में कुछ जगहों पर घने से बेहद घना कोहरा पड़ा। जिसके कारण फरीदकोट में दृश्यता 20 मीटर, बठिंडा में 40 मीटर, अमृतसर में 350 मीटर, लुधियाना में 500 मीटर और पटियाला में 1500 मीटर दर्ज की गई।
पंजाब में दिन के तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक 24.1 डिग्री का पारा मोहाली का दर्ज हुआ। पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 0.1 डिग्री की गिरावट रही। सबसे कम 6.6 डिग्री का न्यूनतम पारा होशियारपुर का दर्ज हुआ।
अमृतसर का न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री, लुधियाना का 11.4 डिग्री, पटियाला का 10.2 डिग्री, पठानकोट का 6.9 डिग्री, बठिंडा का 7.0 डिग्री व फरीदकोट का 7.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री, लुधियाना का 23.8 डिग्री, पटियाला का 23.5 डिग्री, पठानकोट का 22.9 डिग्री, बठिंडा का 19.6 डिग्री, गुरदासपुर का 22.5 डिग्री, एसबीएस नगर का 23.9 डिग्री दर्ज किया गया।