गैंगस्टर से आतंकी बने दो लोग गिरफ्तार, दुबई-आर्मेनिया से करते थे पंजाब में अपराधों का संचालन

0

केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से चलाए गए एक बड़े खुफिया और अंतरराज्यीय अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर से आतंकवादी बने दो प्रमुख सहयोगियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी विदेश (दुबई और आर्मेनिया) से अपनी आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहे थे और पंजाब में बड़े आतंकी व आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक का निवासी साजन मसीह और अमृतसर का निवासी मनीष बेदी के रूप में हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ये दोनों गिरफ्तारियां आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई है। गिरफ्तार दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका में हिरासत में लिए गए गैंगस्टर हैप्पी पासियान के महत्वपूर्ण सहयोगी हैं।

डीजीपी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट और एक वीडियो संदेश में बताया कि ये दोनों पहले दुबई चले गए थे और बाद में आर्मेनिया में ठिकाना बना लिया था। उन्होंने कुछ अन्य देशों में भी शरण ले रखी थी, जहां से वे पंजाब में आपराधिक और आतंकी गतिविधियों का समन्वय कर रहे थे।

कई गंभीर वारदातों में संलिप्तता

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संलिप्तता कई गंभीर अपराधों में पाई गई है।

  • हत्याएं और जबरन वसूली।
  • डेरा बाबा नानक और बटाला में हुए हमले।
  • अमृतसर में हुए ग्रेनेड हमले।

पुलिस अब बेदी और मसीह के एक और सहयोगी शमशेर उर्फ ​​शेरा के खिलाफ भी शिकंजा कस रही है, जो वर्तमान में आर्मेनिया में रहकर आतंकी गतिविधियों का समन्वय कर रहा है। पुलिस का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से विदेशी धरती से संचालित होने वाले इस नेटवर्क की कमर टूटेगी।

गौरतलब है कि गैंगस्टर हैप्पी पासियान (29) को इसी साल अप्रैल में एफबीआई (FBI) और अमेरिकी आव्रजन विभाग के प्रवर्तन और निष्कासन अभियान (ERO) द्वारा अमेरिका के सैक्रामेंटो में हिरासत में लिया गया था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *