दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 की पाबंदिया लागू, AQI के 400 पार पहुंचते ही CAQM का बड़ा एक्शन

0

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर फिर गंभीर श्रेणी में चला गया है, शनिवार को एक्यूआई 387 तक पहुंच गया। इस बीच दिल्ली-एनसीआर, यूपी, पंजाब, हरियाणा में आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला। उत्तर भारत में प्रदूषण के बीच कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। पल-पल के अपडेट्स के लिए बने रहिए एनबीटी ऑनलाइन के साथ।

  • तीसरे चरण के प्रतिबंधों में गैर-जरूरी निर्माण, विध्वंस कार्य, पत्थर तोड़ने और खनन गतिविधियों पर रोक शामिल है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में बीएस तीन के पेट्रोल संचालित और बीएस चार के डीजल संचालित चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लागू किया गया है। इसमें दिल्ली में डीजल से संचालित पुराने मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध भी शामिल है, जबकि पांचवी कक्षा तक के विद्यालयों में ‘हाइब्रिड मोड’ (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों) में पढ़ाई कराई जाएगी और दिल्ली-एनसीआर में कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर सकते हैं।

    दिल्ली में लागू की गई ग्रैप-3 की पाबंदियां

    दिल्ली-NCR में एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है। प्रदूषण के बिगड़ते हालातों को ध्यान में रखते हुए CAQM ने ग्रैप-3 की पाबंदियां एक बार फिर लागू कर दी हैं।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *