रास्ते में चलती बाइक पर आरोपी ने पीड़िता से छेड़छाड़ की। पीड़िता आरोपी की इस हरकत की वीडियो बनाती रही। जब उसने आरोपी का विरोध किया तो वह बाइक तेजी से चलाने लगा। इसके बाद आरोपी उसे सेक्टर 37/38 स्मॉल चौक पर बाइक से गिरा कर मौके से भाग गया। पीड़िता के गंभीर चोटें आई। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को जानकारी दी।
छात्रा के परिजनों ने सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। इस घटना से उबर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर एप पर दिख रहे चालक की जगह कोई दूसरा व्यक्ति और दूसरी बाइक कैसे भेज दी गई? चूंकि एप में यूपी नंबर की ब्लैंक होंडा शाइन दिख रही थी, जबकि मौके पर हिमाचल नंबर की स्पलेंडर बाइक पहुंची। सेक्टर-39 थाना प्रभारी रामदयाल ने बताया कि पीड़िता अपने परिजनों के साथ शिकायत देने शाम साढ़े 6 बजे थाने आई थी। आरोपी की तलाश में टीमों का गठन कर दिया गया है।
एक हाथ से बाइक चलाकर दूसरे हाथ से छेड़छाड़
छात्रा के अनुसार कुछ दूरी चलते ही युवक एक हाथ से बाइक चलाने लगा और दूसरे हाथ से उससे छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता रास्ते में लोगों से मदद की अपील भी की। छात्रा ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी उसे धमकाने लगा और तेज रफ्तार में बाइक भगाने लगा। इसी दौरान उसने बाइक बेकाबू कर दी, जिससे छात्रा नीचे गिर पड़ी और उसके पैरों में चोटें आईं। जैसे ही उसने परिजनों को कॉल किया तो आरोपी मौके से भाग गया।