शंखनाद, आतिशबाजी व ढोल-नगाड़ों के साथ साईं बाबा की शिरडी से पधारी चरण पादुकाओं के स्वागत को उमड़ पड़े साईं भक्त
शंखनाद, आतिशबाजी व ढोल-नगाड़ों के साथ साईं बाबा की शिरडी से पधारी चरण पादुकाओं के स्वागत को उमड़ पड़े साईं भक्त
श्री साईं धाम में ट्राईसिटी से लगभग एक लाख श्रद्धालु करेंगे साई बाबा की शिरडी से पधारी चरण पादुकाओं के दर्शन
श्री साईबाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था ट्रस्ट, शिरडी के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर (आईएएस) स्वयं अपनी देखरेख में लेकर आए चरण पादुकाओं को
गोरक्ष गाडिलकर ने भक्तों के जोश को देख कर ख़ुशी प्रकट की व मंदिर कमेटी के प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए मंदिर प्रबंधन तैयार : रमेश कालिया
सुरक्षा प्रबंधों से लेकर सारा समय बड़ी मात्रा में लंगर तैयार करने के लिए की हुई है हर समुचित व्यवस्था
चण्डीगढ़ : आज का दिन साईं भक्तों के लिए बेहद अविस्मरणीय बन गया जब साई बाबा के परम धाम शिरडी से चरण पादुकाएं चण्डीगढ़ पधारी। श्री साईबाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था ट्रस्ट, शिरडी के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर (आईएएस) स्वयं अपनी देखरेख में चरण पादुकाओं को लेकर आए। सेंट्रा लाइट पॉइंट पर मंदिर के पुजारियों ने शंखनाद तथा भक्तों ने आतिशबाजी व ढोल-नगाड़ों के साथ साई बाबा की शिरडी से पधारी चरण पादुकाओं का भव्य स्वागत किया। चरण पादुकाओं को गाजे-बाजे एवं धूमधाम के साथ मंदिर परिसर में लाया गया व विधिवत मंत्रोचारण के साथ बाबा के स्वरुप के समक्ष स्थापित किया गया जहाँ चरण पादुकाओं के दर्शनों को बड़ी संख्या में साईं भक्त उमड़ पड़े।

गोरक्ष गाडिलकर (आईएएस) ने इस अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि भक्तों के अभूतपूर्व उत्साह से वे निहाल हैं। उन्होंने मंदिर कमेटी के प्रबंधों को देख कर भी संतोष व्यक्त किया व बताया कि वे दिल्ली से चरण पादुकाओं को लेकर चण्डीगढ़ आए हैं व रास्ते भर भी भक्तजन बड़ी संख्या में उमड़ते रहे। परसों सुबह वे इन चरण पादुकाओं को लेकर जालंधर को प्रस्थान करेंगे।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए मंदिर प्रबंधन तैयार : रमेश कालिया
श्री साईं धाम, सेक्टर 29 में शिरडी से पधारी साईं बाबा की चरण पादुकाओं के दर्शनों के लिए लगभग एक लाख श्रद्धालुगण ट्राई सिटी के साथ साथ आसपास के अन्य शहरों से भी आ रहे है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने तथा उनके लिए बड़ी मात्रा में अटूट लंगर तैयार करने की सुचारू एवं समुचित व्यवस्था की गई है। ये कहना था साईं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रमेश कालिया का। वे आज मंदिर परिसर में कार्यक्रम की तैयारियों बारे मीडिया से एक प्रेस वार्ता में बात कर रहे थे। उनके साथ अन्य पदाधिकारी मनोज गोयल, मुनीष गुप्ता, असित मनचंदा व विमल आदि भी मौजूद थे। रमेश कालिया ने बताया कि इतने विशाल स्तर का कार्यक्रम पहली बार मंदिर में किया जा रहा है, जिसके लिए सुचारू प्रबंध करना एक बड़ी चुनौती थी, परन्तु बड़ी संख्या में समर्पित भक्तों की अथक मेहनत से सब काम सरलता से होता गया।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष 6 दिसम्बर को सेक्टर 29 स्थित श्री साईं धाम में बाबा का स्वरूप स्थापना समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाता है परन्तु इस वर्ष का आयोजन बेहद खास हो गया है क्योंकि इस बार साईं बाबा के परम धाम शिरडी से साईं बाबा की चरण पादुकाएं चण्डीगढ़ पधारी हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तों में भरी जोश का संचार देखने को मिल रहा है।
तत्पश्चात सांय चरण पादुकाओं की शोभा यात्रा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में निकाली गई। कल 6 दिसंबर को बाबा के 30वें स्वरूप स्थापना दिवस पर पूरे दिन चरण पादुकाएं भक्तों के दर्शनार्थ मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे स्थापित की जाएंगी।
इस दौरान अनेक सुप्रसिद्ध गायक गायिकाओं द्वारा पूरे दिन भजन गायन करके बाबा का गुणगान किया जाएगा। इनमें सबसे पहले नूरां सिस्टर्स से सुल्ताना नूरां दोपहर 12.30 बजे भजन गायन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। बाद में पद्मश्री हंसराज हंस व मास्टर सलीम के साथ साथ कई अन्य जाने माने भजन गायक भी मंच संभालेंगे। इस बीच दोपहर 3 बजे से श्री सुंदर कांड पाठ भी रखा गया है।
सुबह से लेकर देर रात्रि तक बाबा का अटूट लंगर सारा दिन बरताया जायेगा।
6 दिसंबर को सुबह बाबा के स्वरूप का मंगल स्नान भक्तों द्वारा करवाया जाएगा
शिरडी साईं समाज, चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर 29 स्थित साईं धाम मंदिर में साईं बाबा का 30वां स्वरूप स्थापना दिवस मनाने के लिए तैयारी पूरी हो गई है। मंदिर में बाबा का स्वरूप 30 वर्ष पूर्व 6 दिसम्बर 1995 को स्थापित किया गया था। मंदिर प्रबंधन ने इस दिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी की है। 6 दिसंबर की प्रातः 5 बजे मंदिर खुलने से लेकर रात तक के कार्यक्रम होगा। प्रातः 5.00 बजे बाबा की कांकड़ आरती होगी व 5.45 बजे बाबा के स्वरूप का मंगल स्नान होगा जो बाबा के पुरुष भक्तों द्वारा करवाया जाएगा। इसके बाद 7 बजे बाबा का श्रृंगार होगा व 7.15 बजे बाबा को नाश्ता-भोग अर्पण के बाद महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात 8 बजे से बाबा का 8 घंटे का लगातार साईं सच्चरित्र का पाठ होगा। दोपहर 12 बजे बाबा की मध्याह्न आरती होगी व शाम 6 बजे की धूप आरती होगी तथा देर रात्रि बाबा के शेज आरती के साथ समारोह का समापन होगा। इसी बीच मंदिर परिसर को फूलों एवं लाइटों से बेहद अद्भुत एवं आकर्षक तरीके से सुसज्जित किया गया है।
