बिट्टू को जेल में बंद सिखों की रिहाई के मुद्दे पर भी स्थिति साफ करनी चाहिए। गौरतलब है कि बिट्टू ने कहा था कि जब बारामूला के सांसद राशिद इंजीनियर, जो नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत बंद हैं, को पैरोल मिल सकती है तो अमृतपाल को क्यों नहीं। बिट्टू ने पैरोल न देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान व पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।