हरियाणा राज भवन का नाम बदलकर लोक भवन रखा गया, गवर्नर ने जारी किया नोटिफिकेशन
हरियाणा में राज भवन का नाम बदलकर लोक भवन कर दिया है। अब राज भवन को लोक भवन के नाम से जाना जाएगा। राज्यपाल असीम घोष ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज भवन का नाम बदलने की यह अधिसूचना 1 दिसंबर से लागू होगी। गवर्नर के सचिव आईएएस दुष्मंता कुमार बेहरा की ओर से जारी नोटिफिकेशन में लिखा है- गृह मंत्रालय (CS ब्रांच), भारत सरकार, नई दिल्ली के लेटर पर यह फैसला किया गया है। लेटर में लिखा है कि सभी आधिकारिक उद्देश्यों के लिए “राज भवन” हरियाणा, चंडीगढ़ का नाम बदलकर लोक भवन (चंडीगढ़) रख दिया गया है। यह 1 दिसंबर, 2025 से लागू होगा। राज भवन का नाम बदलने वाला हरियाणा देश का दसवां राज्य बन गया है। हरियाणा से पहले राजस्थान सहित 9 राज्यों के राज भवनों का नाम बदलकर लोक भवन किए जा चुके हैं।
