कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में बम धमकी से हड़कंप, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-1234 में सोमवार यानी 2 दिसंबर 2025 को उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरलाइन को एक बम धमकी वाला ईमेल मिला. असल में इस ईमेल में दावा किया गया कि विमान में बम होने की आशंका है. धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत एक्टिव हो गईं और बिना समय गंवाए विमान को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया.
विमान में उस टाइम 228 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. मुंबई एटीसी को यह जानकारी दी गई कि हैदराबाद एयरपोर्ट के आधिकारिक ईमेल पर एक संदिग्ध मेल भेजा गया है, जिसमें फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी गई है.बड़े खतरे को देखते हुए फ्लाइट को सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है.
लैंडिंग के तुरंत बाद सीआईएसएफ, बम निरोधक दस्ते और एयरपोर्ट सेफ्टी टीम ने विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला है.इसके बाद विमान की पूरी तरह तलाशी शुरू की गई. वहीं, यात्रियों की सुरक्षा तय करने के लिए बैगेज से लेकर सीटों के नीचे तक पूरी जांच की गई है.वैसे फिलहाल धमकी की सत्यता की जांच जारी है, लेकिन शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध चीजें नहीं मिली है.
