सेक्टर 76 के पास चलती कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर और अन्य ने कूदकर बचाई जान
दिल्ली से सटे नोएडा में एक कार चलते समय ही आग का गोला बन गई। देखते ही देखते आग की लपटें दूर से दिखाई देने लगीं और आसपास के यात्री रुककर इस घटना को देखने लगे। ये आग इतनी भीषण थी कि इसका धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था। गनीमत ये रही कि कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। इस भीषण आग का वीडियो भी सामने आया है।
घटना थाना सेक्टर 113 क्षेत्र की है। नोएडा के सेक्टर 76 के पास यू टर्न लेते समय कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते चलती कार आग का गोला बन गई। आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग और पुलिस की टीम ने आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
इस घटना में ड्राइवर समेत अन्य सवार लोगों ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
चलती कार में आग लगने की कई वजहें हो सकती हैं। ईंधन लीकेज, इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट, इंजन ऑयल लीक, एग्जॉस्ट सिस्टम से आग, ब्रेक सिस्टम ओवरहीट, बैटरी या अल्टरनेटर की समस्या, CNG/LPG किट में लीकेज और दुर्घटना के बाद आग जैसी वजहों से ये घटनाएं होती हैं।
