काला राणा गैंग की बड़ी साजिश फेल: करनाल में STF को मिली सफलता; बरामद किए हैंड ग्रेनेड और IED
एसटीएफ यूनिट करनाल को बड़ी सफलता मिली है। लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के सहायक काला राणा गैंग के सक्रिय सदस्य अमर सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने करनाल की कर्ण लेकर के पास दो हैंड ग्रेनेड और एक आईईडी बरामद किया है। एसटीएफ करनाल के इंचार्ज, निरीक्षक दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व मे एसटीएफ यूनिट करनाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी में सवार आरोपी अमर सिंह को 25 नवंबर को एक अवैध विदेशी पिस्तौल के साथ करनाल के इंद्री रोड से काबू किया था और उसके खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज करवाया गया था।
आरोपी अमर सिंह को विधिनुसार गिरफ्तार करके 26 नवंबर को आरोपी को अदालत में पेश करके छह दिन का रिमांड लेकर पुलिस ने हिरासत में लिया। 27 नवंबर की सुबह पुलिस ने आरोपी अमर सिंह से गहनता से पूछताछ की तो पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमर सिंह कुछ दिनों पहले विस्फोटक सामग्री और हैंड ग्रेनेड से किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी गैंग के लीडर के कहे अनुसार करनाल लेकर आया था जिसको उसने एक कट्टे में डालकर करनाल में ही छिपा दिया था ताकि समय आने पर निकाल कर बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा सके।
इस पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ इकाई करनाल की टीम ने आरोपी अमर सिंह की निशानदेही पर गुरुवार सुबह कर्ण लेक से थोड़ा पीछे गांव झींझाडी हाईवे के साथ खाली पड़ी जगह से जमीन खोद कर एक कट्टा प्लास्टिक में रखे दो जिंदा हैंड ग्रेनेड व आईईडी बरामद किए। एफएसएल की टीम और बम निरोधक टीम को बुलाकर विस्फोटक को डिफ्यूज किया गया। इस तरह से बड़ी साजिश टल गई।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
