मोगा नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चन्नी पर बड़ी करवाई, AAP ने पहले इस्तीफा लिया फिर पार्टी से निकाला
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को बलजीत सिंह चन्नी को पार्टी से निकाल दिया और ड्रग तस्करों के साथ कथित संबंधों के कारण मोगा के मेयर पद से भी हटा दिया। पार्टी के एक बयान में बताया गया कि ड्रग तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते यह कार्रवाई की गई है। आम आदमी पार्टी पंजाब के जनरल सेक्रेटरी हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पार्टी की ड्रग्स, भ्रष्टाचार और पंजाब और उसके युवाओं के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि के प्रति जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी है।
बरसट ने कहा कि पार्टी गलत या आपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को सरकारी पद पर बने रहने की इजाजत नहीं दे सकती। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह किसी भी पद पर हो, ड्रग नेटवर्क से जुड़ा पाया जाने या नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई से समझौता करने पर बख्शा नहीं जाएगा।
आम आदमी पार्टी ने बयान में इस बात पर जोर दिया कि ड्रग्स के खिलाफ उसका आंदोलन बिना किसी समझौते के है और इसका मकसद तस्करों और उनके राजनीतिक संरक्षकों के गठजोड़ को खत्म करना है।
फाजिल्का पुलिस ने 25 नवंबर को बीएसएफ के साथ मिलकर विशेष आपरेशन के जरिए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनसे 10 पैकेट में बंद 5 किलो से अधिक हेरोइन बरामद हुई थी। इसके साथ ही एक पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस और चार मैगजीन भी बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने यह खेप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाई थी। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने बीएसएफ के साथ मिलकर साझे तौर पर आपरेशन चलाया। दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर घर में छिपा कर रखी पांच किलो से अधिक हेरोइन, एक पिस्तौल, तीन मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवा रहा था और उसके द्वारा ही ये कंसाइनमेंट ड्रोन के जरिए मंगवाई गई थी।
