करनाल में संदिग्ध सामग्री मिलने से हड़कंप, विस्फोटक होने की आशंका…मौके पर पहुंची STF और CIA की टीमें
करनाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। करनाल में संदिग्ध सामग्री मिलने की सूचना मिली है। CHD सिटी के सामने खाली पड़े मैदान में संदिग्ध सामग्री मिलने की खबर है। सूचना मिलते ही एसटीएफ व साआईए टीमें मौके पर पहुंच गई है। वहीं बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दे दी गई है। विस्फोटक होने की आशंका जताई जा रही है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
