दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी मुजम्मिल के एक और ठिकाने का खुलासा, इस जगह किराए पर लिया हुआ घर
दिल्ली ब्लास्ट मामला – आतंकी मुज़म्मिल के एक और ठिकाने का खुलासा हुआ.. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े डॉ मुजम्मिल ने फरीदाबाद के खोरी जमालपुर गांव में भी एक घर किराए पर लिया हुआ था। खोरी जमालपुर गांव के पूर्व सरपंच से उसका घर कश्मीरी फलों का व्यापार करने के लिया था। NIA जब मुजम्मिल को लेकर पहुंची थी तो खोरी जमालपुर गांव के पूर्व सरपंच ने मुजम्मिल की पहचान भी की थी।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
