हरियाणा में रजाई-कंबल वाली ठंड की एंट्री, 3 दिसंबर तक शुष्क मौसम, रातें होंगी और ठंडी

0
हरियाणा राज्य में एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है और पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है. बीती रात हरियाणा ने इस सीजन की सबसे ठंडी रात महसूस की. सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो हल्की धुंध और ठंडी हवाओं ने साफ कर दिया कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है. हरियाणा में आज सुबह तापमान 11°C दर्ज किया गया.अंबाला जिले में सुबह का तापमान 9°C दर्ज किया गया.
वहीं, 26 नवंबर को हरियाणा के नारनौल (महेंद्रगढ़) जिले में तापमान ने इस सीजन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5.5°C तक गिरावट दर्ज की. दूसरी ओर दोपहर के समय मेवात जिले का अधिकतम तापमान 27.1°C** रहा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम 28 नवंबर तक सामान्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हवाएं हल्की से मध्यम गति से चलेंगी, जिससे सुबह और शाम के समय ठंड तेज रहेगी. बताया कि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी, जबकि रात के तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है. वातावरण में नमी की अधिकता के कारण कुछ स्थानों पर सुबह हल्की धुंध भी रहेगी.
IMD के अनुसार, 27 नवंबर (आज) मौसम साफ रहेगा. हालांकि, सुबह व शाम हल्की ठंड महसूस होगी. लेकिन दिन के वक्त अधिकतम तापमान 24°C और सुबह न्यूनतम 10°C तापमान रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, 28 नवंबर को सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है, लेकिन दोपहर में तेज धूप रहेगी, जिससे दिन में हल्की गर्माहट महसूस होगी. इस दिन अधिकतम 25°C और न्यूनतम तापमान 9°C रहेगा. अगर बात करें 29 नवंबर की तो कुछ स्थानों पर हल्की धुंध दिखेगी, लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा.
30 नवंबर को हरियाणा में मौसम स्थिर रहेगा. जबकि, हवा की गति में मामूली बढ़ोतरी होगी, रात में ठंड बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 1 दिसंबर 2025 को महीने की शुरुआत के साथ ही सर्दी का असर थोड़ा तेज होगा. सुबह घना कोहरा कुछ जिलों में देखा सकता है. इस दिन अधिकतम तापमान 22°C औक न्यूनतम तापमान 4-8°C तक रहेगा. जबकि 2 दिसंबर को आसमान साफ रहने की संभावना है, इस दिन में हल्की धूप और रात में ठंडक का असर जारी रहेगा.
AQI लेवल खतरनाक, कुछ शहरों ने दिल्ली को पीछे छोड़ा
हरियाणा के कई जिलों में अब प्रदूषण दिल्ली से भी अधिक दर्ज किया जा रहा है, जिससे सांस संबंधी मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह AQI बोर्ड के अनुसार:
दिल्ली- 473
फरीदाबाद- लगभग 500 (दिल्ली से भी अधिक)
गुरुग्राम- 373
अंबाला- 161

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *