अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा हथियार तस्कर गिरफ्तार:मोहाली में बड़ी वारदात की प्लानिंग, जांच में खुलासा विदेशों से फंडिंग हो रही थी
मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसका अंतरराष्ट्रीय लिंक है और उसे विदेशों से फंडिंग आती है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1), 25(7) और BNS की धारा 61 (2) के तहत स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, थाना मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई है।
आरोपी की पहचान हरमीत उर्फ मीता, निवासी गांव हाट, सफीदों (हरियाणा) के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में मोहाली के फेज 11, गांव कंडाला में रह रहा था और पुलिस को पता चला कि वह अपने अज्ञात साथियों के साथ किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी हरमीत विदेश में रहने वाले लोगों के संपर्क में था। इनमें सबसे प्रमुख नाम कनाडा में रहने वाले प्रभजोत सिंह नट उर्फ प्रभसिआलका (बाटला) का है, जो कथित तौर पर विदेश से चल रहे राष्ट्रविरोधी लोगों के कहने पर काम कर रहा है।
आरोपी ने माना कि उसने विदेश से पैसा लेकर अवैध काम करने में इस्तेमाल किया। पुलिस इस पैसे के कनेक्शन की जांच कर रही है, ताकि अपराधी नेटवर्क के बाकी लोगों का पता लगाया जा सके।
