परम आदरणीय गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर विशाल स्वास्थ्य शिविर और भंडारा आयोजित
परम आदरणीय गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में लोकहित सेवा समिति द्वारा आदर्श एन्क्लेव सोसायटी प्रधान समाजसेवी जे. आर शर्मा, लिवासा अस्पताल मोहाली, जे. एस डेंटल केयर तथा वेलकेयर पाथ लैब ढकोली के सहयोग से एक विशाल हैल्थ चैकअप कैंप, सुखमणी साहिब पाठ तथा भंडारे का आयोजन किया गया.
समिति की प्रवक्ता कुसुम शर्मा ने बताया है कि कैंप का उद्धघाटन आदर्श एन्क्लेव प्रधान जनक राज शर्मा ने किया, जबकि इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिला सह कोर्डिनेटर एवं राष्ट्र सेविका समिति की पंजाब एवं हरियाणा प्रचार प्रमुख तमन्ना शर्मा एवं समाजसेवी मुकेश गाँधी मुख्यातिथि, मोहाली जिला सह संपर्क प्रमुख संतोखविंदर सिंह ग्रेवाल नाभा, महिला जिला सह कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, नगर सम्पर्क प्रमुख बलवीर कुमार तथा पार्षद धर्मेंद्र गौतम विशेष अतिथि रहे. गुलमोहर एवेन्यू सोसायटी प्रधान शिया शर्मा, गुरुनानक नगर प्रधान सतीश शर्मा, अकाली दल नेता दीपक कक्कड़, दिनेश भारद्वाज तथा श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा समिति से विनोद शर्मा ने भी कैंप का दौरा करने के साथ – साथ सुखमणी साहिब पाठ में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया. कैंप में 150 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने जनरल मेडिसिन डॉक्टर अमृत पाल सिंह, हड्डियों की डॉक्टर पुनीत कौर, कानों के विशेषज्ञ गुरपाल सिंह, दांतों की डॉक्टर ज्योति शर्मा के अलावा अग्रवाल आई अस्पताल की टीम से आँखों की जाँच करायी.
इसके अलावा गुरु तेग बहादुर की शहीदी को समर्पित इस हैल्थ चैकअप कैंप में सरदार गुरनाम सिंह की टीम ने रोगियों के मुफ्त ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, टोटल कोलेस्ट्रॉल तथा पीलिया की जाँच हेतु बिलिबूरीन टैस्ट मुफ्त में उपलब्ध करवाये गये. गुरुद्वारा बाओली साहिब से आये पाठी टीम ने श्री सुखमणी साहिब का पाठ किया तथा सरदार संतोखविंदर सिंह नाभा ने गुरु तेग बहादुर की जीवनी एवं शहीदी बारे संगत को अवगत कराया गया. कार्यक्रम के अंत में एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बलवीर कुमार, हरीश बंसल , जे. आर शर्मा, कैलाश सरीन, कुसुम शर्मा,अशोक जिंदल, गुरदीप सिंह सेठी, हरजीत सिंह मिगलानी, डाइटिशियन मानवी मोंगा, गुरपाल सिंह, डॉक्टर अमृत पाल सिंह, डॉक्टर पुनीत कौर, शिव कुमार तथा जगदेश्वर रेड्डी का सराहनीय योगदान रहा.
