आपस में भिड़ गए चंडीगढ़ पुलिस मुलाजिम: महिला सिपाही के भाई पर चाकू से हमला, सीनियर कांस्टेबल गिरफ्तार

0

चंडीगढ़ पुलिस विभाग के दो मुलाजिम आपस में भिड़ गए। धनास स्थित पुलिस कांप्लेक्स में रहने वाले दो पुलिस परिवारों के बीच हुआ विवाद गंभीर झगड़े में बदल गया। इस दौरान पुलिस लाइन में तैनात सीनियर कांस्टेबल अमित ने लेडी कांस्टेबल नेहा पांडे के भाई और जिला अदालत में प्रैक्टिस कर रहे 23 वर्षीय वकील निशांत पांडे पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू निशांत के हाथ पर लगा, जिससे वह घायल हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ में टांके लगाए। सारंगपुर थाना पुलिस ने घायल निशांत पांडे की शिकायत पर आरोपी अमित के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को मंगलवार को जिला अदालत में पेश करेगी। इस झगड़े की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला सिपाही भी सीनियर कांस्टेबल को कॉलर से पकड़े हुए है।

सारंगपुर थाना पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपी अमित को हिरासत में ले लिया। टावर नंबर-20 के मकान में रहने वाली लेडी कांस्टेबल नेहा पांडे ने शिकायत में बताया कि उनका भाई सुबह स्कूटी से कोर्ट जा रहा था। घर के बाहर ही सीनियर कांस्टेबल अमित ने बिना वजह उसे रोक लिया और गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद वह जबरन निशांत की स्कूटी पर बैठ गया और उसे आगे तक छोड़ने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर अमित भड़क गया और अचानक चाकू से हमला कर दिया।

हंगामे के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद नेहा पांडे ने पुलिस को सूचना दी। सारंगपुर थाना प्रभारी मिनी भाद्ववाज दोनों पक्षों से पूछताछ कर विवाद के असली कारणों की जांच कर रही है। आरोपी सेक्टर-26 पुलिस लाइन में ड्यूटी करता है और पुलिस कांपलेक्स में रहता है। सोमवार को वह घर पर ही था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर