लोकहित सेवा समिति द्वारा परम आदरणीय गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में लिवासा अस्पताल मोहाली, समाज सेवक जे. आर शर्मा तथा वेलकेयर पाथ लैब ढकोली के सहयोग से आज 25 नवंबर मंगलवार को पाइन होम्स सोसायटी के सामने 44, आदर्श एन्क्लेव में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एक विशाल हैल्थ चैकअप कैंप, श्री सुखमणि साहिब का पाठ तथा भंडारे का आयोजन किया जायेगा. समिति की प्रवक्ता कुसुम शर्मा ने बताया है कि गुरु तेग बहादुर की शहीदी को समर्पित इस हैल्थ चैकअप कैंप में जनरल मेडिसिन, हड्डियों, आँखों, दांतों एवं कानों के डॉक्टरों द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, टोटल कोलेस्ट्रॉल, हियरिंग ऐड टेस्ट के साथ- साथ पीलिया रोग का पता लगाने के लिये बिलिरूबीन टैस्ट मुफ्त किये जायेंगे. श्री सुखमणी साहिब के पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा.
