दिल्ली धमाके के बाद 2 कोर्ट को उड़ाने की धमकी, 2 स्कूलों को भी आया थ्रेट कॉल, पुलिस विभाग में हड़कंप
दिल्ली में लाल किला के पास कार धमाके के बाद फिर बम धमाका करने की धमकी मिली है. दिल्ली की तीस हजारी और साकेत कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. प्रशांत विहार के CRPF स्कूल और एक अन्य स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. वहीं धमकी भरा ईमेल जैश-ए-मोहम्मद के नाम से आया है. धमकी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस बम और डॉग स्कवाड को लेकर मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धमकी भरे ईमेल आज सुबह रिसीव हुए. धमकी मिलते ही पुलिस विभाग और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. सभी जिला अदालतों, स्कूलों, ऐतिहासिक स्कूलों, संसद, सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट करके सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया गया. दोनों अदालतों और दोनों स्कूलों का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. पुलिस का कहना है कि आज जिस स्कूल को ईमेल करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, एक साल पहले उसी स्कूल के पास ब्लास्ट हुआ था.
बता दें कि दिल्ली में लाल किला के पास कार धमाके बाद दिल्ली हाई अलर्ट मोड पर है. दिल्ली में पुलिस और CRPF की सुरक्षा कड़ी हो गई है. हर आने-जाने वाले की चेकिंग की जा रही है. पुलिस ने पेट्रोलिंग, चेकिंग और एरिया डोमिनेशन बढ़ा दिया है. वहीं पुराने धमकी वाले केसों को फिर से खंगाला जा रहा है. जिन ईमेल आईडी से धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं, उनकी लोकेशन और सर्वर का पता लगाने के लिए टेक्निकल पैरामीटर्स अपनाकर जांच की जा रही है, ताकि पता चले कि धमकी भरे ईमेल असल में किसी ने धमकाने के लिए भेजे हैं है या शरारत की गई है.
बता दें कि दिल्ली में गत 10 नवंबर को लाल किला के पास कार धमाका हुआ था, जिससे भड़की आग ने करीब 10 वाहनों को अपनी चपेट में लिया था. हमले में 15 लोगों की मौत हुई और 25 से ज्यादा लोग घायल हुए. केंद्र सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में एक रिजॉल्यूशन पास करके धमाके को आतंकी हमला माना गया, जिसकी जांच NIA कर रही है. वहीं आतंकी हमले फरीदाबाद में पकड़े गए व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल ने कराया है. इस टेरर मॉड्यूल में जम्मू-कश्मीर के कई डॉक्टर शामिल हैं, जिनमें धमाके में मारा गया सुसाइड अटैकर उमर नबी भी शामिल है.
