मीरगंज के बहरौली गांव में खेत पर एयफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से मची खलबली
एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर ग्रामीणों के लिए उस वक्त खलबली का सबब बन गया जब उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हेलिकॉप्टर लैंड होते ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
पूरा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के बहरौली गांव का बताया जा रहा है। शाम करीब 4:30 बजे एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए खेत में उतार दिया। हेलिकॉप्टर की लैडिंग खेत में होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोग हेलीकॉप्टर को करीब से देखने के लिए पहुंचने लगे।
मामले की जानकारी मीरगंज थाना पुलिस को लगी तो आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से हटाना शुरू किया। हेलीकॉप्टर को सुरक्षा घेरे में लिया गया। इधर एयफोर्स के अफसर भी दूसरे हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंचे। दूसरा हेलीकॉप्टर अफसरों को छोड़कर वापस चला गया।
फिलहाल एयरफोर्स के अफसरों ने पूरे मामले को लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है। पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारी भी बोलने से बचते रहे। मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों को भी हेलीकॉप्टर वाली जगह से दूर कर दिया गया। हेलीकॉप्टर में क्या तकनीकी गड़बड़ी आई और इमरजेंसी लैंडिंग क्यों करनी पड़ी की इसकी पुष्टि के लिए एयफोर्स के अफसरों के बयान का इंतजार किया जा रहा है।
