अग्रवाल समाज हमेशा ही अपने नाम के अनुरूप सेवा कार्यों में हमेशा बढ़चढ़ कर आगे रहता है :-डॉ मल्लिका नड्डा  

0

अग्रवाल समाज हमेशा ही अपने नाम के अनुरूप सेवा कार्यों में हमेशा बढ़चढ़ कर आगे रहता है :-डॉ मल्लिका नड्डा

 

पंचकूला के विकास में अग्रवाल समाज के योगदान काे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता: रेखा शर्मा सांसद

 

महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट ने समाजसेवा के कार्य में आगे बढ़ते हुए 21 जरूरतमंद जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ संपन्न

 

इंद्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर 5 में आयोजित कार्यक्रम में 280 यूनिट रक्त एकत्र, 1100 स्कूली छात्रों को बांटे गए बैग और साइकिल

 

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा की धर्मपत्नी डॉ मल्लिका नड्डा मुख्य अतिथि के तौर पर हुए शामिल

 

 

पंचकूला, 16 नवंबर : महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट, पंचकूला ने समाजसेवा की अपनी निरंतर परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रविवार 16 नवंबर को 21 जाेडाे का एक भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर 5, पंचकूला में सुबह 8:30 बजे आरंभ हुआ । समारोह में ट्रस्ट द्वारा 21 जरूरतमंद परिवारों के बेटा–बेटियों(जोड़ो) का विवाह, 280 यूनिट रक्त, 1100 स्कूली बच्चों काे स्टेशनरी और बैग वितरण तथा 40 साइकिल व 20 सिलाई मशीन वितरित की ।

इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ट्रस्ट के निमंत्रण पर आशीर्वाद देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा की धर्मपत्नी डॉ मल्लिका नड्डा, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल, पंजाब से राज्यसभा सांसद लवली यूनिवर्सिटी के मालिक अशोक मित्तल,भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक लतिका शर्मा, बंतो कटारिया, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, प्रदेश मंत्री कृष्ण बेदी के पुत्र युवा नेता गौरव बेदी आदि मुख्य अतिथि पहुंचे। विशिष्ट अतिथियों में सुरेंद्र गर्ग एमडी हंसा टयूब, एलएन माहेश्वरी एमडी रंगोली पाेटपाेलियाें शामिल हुए।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा की धर्मपत्नी डॉ मल्लिका नड्डा ने कहा की अग्रवाल समाज हमेशा ही अपने नाम के अनुरूप सेवा कार्यों में बढ़चढ़ कर आगे रहता है। अग्रवाल समाज केवल अपने समाज की सेवा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के सर्व समाज की सेवा में हमेशा अग्रणी रहता है। यह समाज जरूरतमंद लाेगाें की मदद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने काे सच करने में लगा हुआ है। आज के आयोजन में उन्हें शामिल होने का अवसर उनके लिए प्रेरणा और सौभाग्य की बात है

 

इस अवसर पर कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए राष्टीय स्वयं सेवक संघ से वरिष्ट प्रचारक अग्रवाल समाज के वट वृक्ष प्रेम जी गोयल ने कहा कि यह ट्रस्ट कृष्ण बन देश और प्रदेश के जरूरतमंद मित्र सुदामा की मदद के लिए हमेशा आगे रहता है। पुराने समय में सुदामा मित्र कृष्ण से मदद मांगने आए थे, लेकिन महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट स्वयं जरूरतमंद सुदामाओं की स्वयं ढूंढता है और उनकी मदद करता है। ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा में किए जा रहे यह कार्य बेहतरीन है, इसके लिए पूरे ट्रस्ट की टीम काे बधाई है।

कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि उनका पंचकूला से बहुत पुराना नाता है। पंचकूला के विकास में अग्रवाल समाज काे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अग्रवाल समाज के लोग पंचकूला जिले के जरूरतमंद लाेगाें की मदद के लिए हमेशा आगे रहते है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने काे सच करने के लिए अग्रवाल समाज और युवाओं काे अागे अाने के लिए प्रेरित किया।

 

कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग ने ट्रस्ट के सदस्यों और अग्रवाल समाज की तरफ से मुख्य अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंच नवविवाहित जोड़े काे आशीर्वाद देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय बालकिशन बंसल के प्रयासों से इस ट्रस्ट का गठन, समाज के जरूरतमंद लाेगाें की मदद के लिए किया गया था। जो पिछले 17 सालों से बखूबी समाज सेवा के कार्य कर रहा है। पंचकूला में ट्रस्ट द्वारा लाेगाें की सेवा के लिए सैक्टर 20 में डेगाेनिस्टिक अस्पताल, सैक्टर 5 में लैब सेंटर, महेशपुर में स्कूल, सिलाई तथा कंप्यूटर सेंटर, डिस्पेंसरी आदि पिछले काफी समय से संचालित है। जिनमें जरूरमंदाे की सेवा की जा रही है।

कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी मुकेश बंसल ने कहा कि सामाजिक कल्याण के इस आयोजन में केवल विवाह ही नहीं, बल्कि विभिन्न सेवा गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। जिनमें गायत्री परिवार द्वारा पूरे विधि विधान से 21 सामूहिक जाेडाे का विवाह, चंडीगढ़ सैक्टर 32 अस्पताल और रोटरी ब्लड बैंक टीम के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर जिसमें 300 युवाओं और समाजसेवियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों 1100 विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री, स्कूल बैग तथा साइकिल, स्वेटर एवं महिलाओं को सिलाई मशीन भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग, महासचिव मुकेश बंसल, वित्त सचिव अनिल गोयल, सतप्रकाश अग्रवाल, घनश्याम गर्ग, स्टेज इंचार्ज सज्जन जिंदल व ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद रहे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *