मोहाली में चली गोलियां: फेज सात में घर के बाहर 35 राउंड फायरिंग, मालिक बोले-हमारी किसी से दुश्मनी नहीं
मोहाली के फेज 7 में एक घर के बाहर देर रात फायरिंग हुई है। आईटी सिटी में काम करने वाले अमन ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे करीब 35 राउंड फायरिंग हुई। उन्होंने बताया कि उनके पिता सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। न ही हमें कोई जबरन वसूली का कॉल आया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
