चंडीगढ़: सरकारी रेत की इल्लीगल माइनिंग एवं चोरी में तीन आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़: यूटी पुलिस ने सरकारी रेत की इलीगल माइनिंग और चोरी के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर, आईपीएस के निर्देशन तथा सिटी एसपी केएम प्रियंका, आईपीएस के मार्गदर्शन में आईटी पार्क थाना की टीम ने डीएसपी विजय सिंह की अगुवाई में की। घटना की जानकारी मिलने पर 01 नवंबर की सुबह एमर्जेंसी ऑफिसर एएसआई रुबनीन कौर की अगुवाई में एक टीम ड्यूटी पर थी। एसडीओ सब-डिवीज़न-IV, सीएचबी, नवनीत शर्मा ने सूचना दी कि आरजीसीटीपी चंडीगढ़ स्थित आईटी हैबिटेट प्रोजेक्ट की 123.79 एकड़ भूमि, जो सीएचबी के कब्जे में है, में अवैध खुदाई की गई है और मिट्टी ले जाई गई है। यह भूमि ललित होटल और किशनगढ़/भगवानपुरा व झील के बीच स्थित है। नवनीत शर्मा और राकेश कुमार, जेटी ने सुबह लगभग 9:20 बजे इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने जांच के दौरान 37 वर्षीय आलम (पंचकूला निवासी), 21 वर्षीय जसवीर उर्फ जशा (पंचकूला निवासी) और 34 वर्षीय राहुल उर्फ राणा (होशियारपुर निवासी) को गिरफ्तार कर लिया। अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले दो टिप्पर और एक पोकलेन मशीन भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। इस मामले में आईटी पार्क थाना में 1 नवंबर को माइंस एंड मिनरल्स एक्ट की धारा 21 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं पाया गया है।
