दिल्ली के साथ हरियाणा के कई जिलों में भी वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’, जानिए प्रमुख जिलों का AQI लेवल

0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है। दिल्ली के साथ ही पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई जिलों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब है। गुरुग्राम सहित हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

धारूहेड़ा में AQI लेवल पहुंचा 434

रविवार शाम चार बजे जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम में एक्यूआई 357, करनाल में 348, कुरुक्षेत्र में 344, कैथल में 341, यमुनानगर में 320, बहादुरगढ़ में 313, बल्लभगढ़ में 319 और जींद में 314 दर्ज किया गया। हालांकि, रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में एक्यूआई 434 रहा, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

चंडीगढ़ में AQI 233 दर्ज किया गया

हरियाणा के चरखी दादरी (AQI 288), पानीपत (288) और सोनीपत (284) में भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी चंडीगढ़ में एक्यूआई 233 दर्ज किया गया।

 401 से 450 के बीच रहता है ‘गंभीर’ AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’, 401 से 450 के बीच को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *