फगवाड़ा में फिर फायरिंग: अब गांव बोहानी के सरपंच की बंद दुकान पर देर रात हुई गोलीबारी, शटर को भेद गई चार गोली
फगवाड़ा में गोलियां चलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब ताजा मामला गांव बोहानी में सामने आया है जहां बुधवार रात को मौजूदा सरपंच की दुकान पर दो अज्ञात हमलावरों ने छह राउंड फायर किए। चार गोलियां दुकान के शटर को भेद गईं हैं जबकि दो मिस फायर हुई हैं।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
