रोहतक में एएसआई के परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, शोक व्यक्त करने पहुंचे सीएम सैनी, ड्यूटी के दौरान खुद को मारी थी गोली
रोहतक: हरियाणा के सीनियर IPS वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले ASI संदीप लाठर के परिवार ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया है। परिवार के लोग बिना पोस्टमॉर्टम कराए संदीप का शव रोहतक के लाढ़ौत गांव में मामा के घर रखकर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक केस दर्ज नहीं होगा, हम पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा परिवार को सांत्वना देने के लिए लाढ़ौत गांव पहुंचे। वहीं, इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने भी संदीप लाठर के परिवार से मुलाकात की।
ASI संदीप लाठर ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे धामड़ रोड पर अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो बनाया और 4 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा। संदीप ने IPS वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
