लोकहित सेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक के गौरवशाली 100 वर्ष के इतिहास के उपलक्ष्य में पार्षद मानविंदर सिंह टोनी राणा के सहयोग से सूर्यामहल बैंक्वेट के सामने बाढ़ पीड़ित झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले मेहनतकश समाज के लोगों के लिये वस्त्रोँ एवं सर्दियों के ओढने एवं बिछाने के के सामान का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
समिति के प्रवक्ता विनोद झाम्ब ने बताया है कि इस अवसर पर समाजसेवी एडवोकेट मुकेश गाँधी मुख्यातिथि रहे, जबकि भाजपा नेता निर्मल सिंह निम्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जीरकपुर नगर सम्पर्क प्रमुख बलवीर कुमार, गुलमोहर एवेन्यू सोसायटी प्रधान शिया शर्मा, आदर्श एन्क्लेव प्रधान जे. आर शर्मा, समाजसेवी बृजभूषण शर्मा, गुरुनानक नगर प्रधान सतीश शर्मा तथा श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा समिति से विनोद शर्मा विशेष अतिथि रहे. वस्त्र वितरण कार्यक्रम में झुग्गी झोपडी बस्ती में रहने वाले बच्चों को सफाई का महत्व समझाते हुये उन्हें टूथ ब्रश तथा टूथ पेस्ट उपहार स्वरुप प्रदान की गयी. वस्त्र वितरण कार्यक्रम में सर्दियों के कपड़े कोट – पैंट, कमीज, पायजामे, स्वेटर, जर्सी, सूट – सलवार, साड़ियां, जूते, चप्पल, चद्दर, स्कूल बैग तथा कम्बल का वितरण किया गया. कार्यक्रम को कामयाब बनाने में सतीश भारद्वाज, हिमांशु शर्मा, जे. आर शर्मा, मुकेश गाँधी, निर्मल सिंह निम्मा, टोनी राणा, बलवीर राजपूत, शिया शर्मा, विनोद झाम्ब तथा बृजभूषण शर्मा का सराहनीय योगदान रहा.
