पंचकूला पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के चलते ड्रोन पर प्रतिबंध हेतु धारा 144 रहेगी लागू

गणंतत्र दिवस के मध्यनजर कडी सुरक्षा को लेकर बॉडी कैमरा टीम रहेगी तैनात
गणंतत्र दिवस के उपलक्ष पर कडी सुरक्षा को लेकर 20 पुलिस नाकें व करीब 400 पुलिस कर्मचारी रहेगें तैनात
अपील :- पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु (बैग, थैला) इत्यादि दिखाई दे तो उसके साथ छेडछाड ना करें उस बारें तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन या डॉयल 112 पर पुलिस को सूचित करें इसके अलावा अगर कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।
पंचकूला ( अजीत झा ) : पंचकूला पुलिस के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह नें पंचकूला वासियो व अधीन अधिकारियो को कर्मचारियों को को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि गणतंत्र दिवस के मध्यनजर कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किए गये है पुलिस नें नाकांबदी हेतु जिला में बार्डर नाकों सहित 20 पुलिस नाकें स्थापित किए गये जिनके द्वारा आनें जानें वालें सदिग्ध वाहन व्यकित पर नजर रखी जायेगी । जो गणतंत्र दिवस को लेकर करीब 400 पुलिस कर्मचारियो की तैनाती की गई है इसके साथ ही शहर में पुलिस वाहन क्युआरटी, राईडर, ईआरवी वाहनों द्वारा भी गस्त पडताल जारी रहेगी औऱ विशेषकर परेड ग्राउंड स्थल सेक्टर 05 के चारो तरफ कडी नाकाबंदी करते हुए 11 नाकें लगाये गये है । इसके अलावा कडी सुरक्षा को लेकर पुलिस बॉडी कैमरा की टीम भी तैनात की गई है जो बॉडी कैमरो की मदद से लाईव रिकार्डिंग के द्वारा असामाजिक गतिविधियो पर कडी निगरानी रखी जायेगी है । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला द्वारा 26 जनवरी गणंतत्र दिवस पर परेड ग्राऊंड सेक्टर 05 पंचकूला के आसपास क्षेत्र में धारा 144 द.प्र.स. के तह ड्रोन कैमरा को उडानें पर प्रतिबंधित किया जायेगा
इसके साथ ही परेड ग्राऊंड स्थल सेक्टर 5 के आसपास हथियार सहित 4 या 4 से अधिक व्यकित मौजूद नही रहेगा अगर कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार से आदेशो की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ भा.द.स. की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें तैनात सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो तथा अन्य सभी तैनात टीमों को समझाते हुए कहा कि अपनें कार्यस्थल पर डयूटी के दौरान विवेक का इस्तेमाल करके सही निर्णय लें ताकि आमजन को किसी तरह कोई समस्या ना हो ।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now