नोएडा में थार के बाद अब लैंड रोवर डिफेंडर का कहर, एक साथ 6 वाहनों को मारी टक्कर
नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। देर रात गुलशन मॉल तिराहे पर तेज रफ्तार डिफेंडर कार ने अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रही पांच चार पहिया गाड़ियों और एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नही हुई। पूरा मामला थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, डिफेंडर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर UP16EN1111) को सुनीत नामक युवक चला रहा था, जो नोएडा सेक्टर-100 का रहने वाला है। सूचना के बाद थाना एक्सप्रेसवे पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुँची और डिफेंडर चालक सुनीत को हिरासत में ले लिया है।
वही नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने बताया कि कार चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुए गुलशन मॉल तिराहे पर 5 गाड़ियों और एक मोटरसाइकिल में टक्कर मारी गई। हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। वाहन को भी कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलशन मॉल तिराहे के पास बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार लैंड रोवर डिफेंडर ने पांच कारों और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि व्यस्त चौराहे से गुजरते समय चालक ने एसयूवी पर से नियंत्रण खो दिया। अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए कि दुर्घटना के समय चालक शराब या किसी नशे में था या नहीं, उसकी विस्तृत चिकित्सा जांच की गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि टक्कर से यात्रियों में दहशत फैल गई क्योंकि एसयूवी रुकने से पहले एक के बाद एक कई वाहनों से टकराई।
बता दें कि इससे पहले नोएडा फेज़ 1 इलाके में एक थार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। ड्राइवर सचिन लोहिया ने गलत साइड में गाड़ी चलाई और कई कारों और दोपहिया वाहनों को टक्कर मारने के बाद तुरंत मौके से फरार हो गया था।
