
लोकहित सेवा समिति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा तथा स्वस्थ महिला – स्वस्थ परिवार अभियान के उपलक्ष्य में सोहाना अस्पताल मोहाली, इनर व्हील क्लब सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ जिला 308, वेलकेयर पाथ लैब ढकोली तथा श्री विश्वकर्मा जी सेवा समिति बलटाना के सहयोग से बलटाना क्षेत्र में विशाल हैल्थ चैकअप एवं मेमोग्राफी कैंप का वैशाली एन्क्लेव बलटाना में आयोजन किया गया.
समिति की प्रवक्ता प्रोफेसर मीनाक्षी बंसल एवं राखी चौहान ने बताया है कि हैल्थ चैकअप कैंप का उद्धघाटन समाजसेवी प्रताप राणा ने किया. भाजपा पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गाँधी एवं लोकप्रिय पार्षद हरजीत सिंह मिंटा मुख्य अतिथि रहे, जबकि लोकप्रिय पार्षद नेहा शर्मा, पार्षद ऊषा राणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मोहाली की महिला सह कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, जीरकपुर नगर संपर्क प्रमुख बलवीर कुमार, श्री विश्वकर्मा जी सेवा समिति बलटाना प्रधान पवन तिवारी तथा इनर व्हील क्लब सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ अध्यक्षा सरबानी दत्ता विशेष अतिथि रही. कैंप के दौरान डॉक्टर रितवी द्वारा महिलाओं को ब्रैस्ट कैंसर तथा सर्वाईकल कैंसर के बारे जागरूक किया गया. 40 वर्ष से अधिक आयु की 25 महिलाओं में कैंसर का पता लगाने हेतु महंगा टैस्ट मेमोग्राफी रजनीश कौर की देखरेख में मुफ्त किया गया. इस कैंप में जनरल फिजिशियन डॉक्टर जगदीश मनोचा, आँखों के डॉक्टर विक्रांत पोखरेल, आँखों की देखभाल विशेषज्ञ अवंतिका भारद्वाज एवं जसप्रीत भारद्वाज कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर रितवी द्वारा 150 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों की मुफ्त डॉक्टरी जाँच के अलावा सरदार गुरनाम सिंह की टीम द्वारा कैंप के दौरान ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड तथा बिलिरूबीन (पीलिया) टैस्ट ब्लड सैंपल लेकर मुफ्त किये गये. कैंप को कामयाब बनाने में नवीन मनचंदा, सतीश भारद्वाज, प्रताप राणा, सुरिंदर मित्तल, मीनाक्षी बंसल, राखी चौहान, सरदार भूपिंदर सिंह,डिंपल रावत, सुमन रावत, डा. मीनाक्षी शर्मा, नेहा शर्मा, बलवीर राजपूत, मुकेश गाँधी, हरजीत मिंटा, पवन तिवारी तथा पार्षद ऊषा राणा का सराहनीय योगदान रहा.