Happy Chocolate Day 2023: उनका मीठा सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहार… चॉकलेट डे पर अपने Lover को भेजें ये खूबसूरत शायरियां

वैलेंटाइन वीक का आज तीसरा दिन है और इस दिन चॉकलेट डे (Chocolate day) के रूप में मचाया जाता है. आज के दिन लोग अपने चाहने वालों के चॉकलेट गिफ्ट करते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. आज लोग एक-दूसरे को रोमांटिक मैसेज और शायरी भी भेजते हैं. आज चॉकलेट डे के खास मौके पर आप अपने चाहने वालों के ये शानदार शायरियां भेजें.
दिखावे की मोहब्बत से बेहतर हैं हमसे नफरत किजिए जनाब! हम सच्चे जज़्बातों की बड़ी कदर करते हैं, आज चॉकलेट डे है! हैप्पी चॉकलेट डे!
मीठा तो होना चाहिए, मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा, जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए Happy Chocolate Day
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो हैप्पी चॉकलेट डे!
जो होती हो किसी दर पर दुआ कबूल, यकींन मानो उस दर पर मेरी जुबां पर सिर्फ तुम्हारा जिक्र होगा हैप्पी चॉकलेट डे!