चंडीगढ़ विंटर सीजन में नहीं लेट होंगी फ्लाइट्स:750 फुट विजिबिलिटी में लैंडिंग; अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ILS सिस्टम अपग्रेड, कोरिया से मंगवाया

0

सर्दियों में धुंध और कोहरे की वजह से अक्सर प्रभावित होने वाली फ्लाइट्स अब चंडीगढ़ से समय पर उड़ान भरेंगी। इसके लिए शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंस्टूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) कैट-2 को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए कोरिया से यंत्र मंगवाया है।

 

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीईओ अजय वर्मा ने कहा अगले 4 से 5 माह में यह इंस्टॉलेशन पूरी हो जाएगी। फिलहाल एयरपोर्ट रनवे पर कैट-2 ILS लगा है, जो 1200 फुट से कम विजिबिलिटी पर लैंडिंग की अनुमति नहीं देता। अपग्रेड के बाद रनवे-11 पर नया सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे 750 फीट विजिबिलिटी में भी जहाज आसानी से लैंड कर सकेंगे।

 

अक्सर दिसंबर और जनवरी में विजिबिलिटी 1000 फुट से भी कम हो जाती है, जिसके कारण उड़ानें रद्द करनी पड़ती हैं या लेट होती हैं। इससे एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से यह अपग्रेड किया जा रहा है।

एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि चंडीगढ़ एयरफोर्स बेस होने के कारण यहां कैट-3 ILS लगाने की अनुमति नहीं है। यह सिस्टम शून्य विजिबिलिटी में भी विमान की लैंडिंग करवा सकता है, जो सुरक्षा दृष्टि से एयरफोर्स ने मंजूर नहीं किया। इसलिए कैट-2 को ही अपग्रेड किया जा रहा है।

 

एयरपोर्ट पर स्मार्ट विजुअल डॉकिंग गाइडेंस सिस्टम (SVDGS) की संख्या भी बढ़ाई गई है। पहले 5 सिस्टम लगे थे, अब इन्हें बढ़ाकर 15 कर दिया गया है। यह हाई-रिजॉल्यूशन कैमरों और सेंसर्स की मदद से जहाज को सटीक पार्किंग में मदद करता है। इससे फ्लाइट पार्क करने के लिए मार्शल की जरूरत नहीं होगी।

 

सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि रनवे-11 पर अपग्रेडेड ILS से अब फ्लाइट्स 750 फीट विजिबिलिटी में भी लैंड कर पाएंगी। वहीं, SVDGS के बढ़ने से सुरक्षा और दक्षता दोनों में सुधार होगा।

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *