ब्रिटेन से लौटते समय हो गया कांड! ट्रंप के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी; हुई इमरजेंसी लैंडिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। यह घटना लंदन के पास ल्यूटन एयरफील्ड के पास हुई है। इस दौरान ट्रंप के साथ फर्स्ट लेडी मेलानिया भी थीं। राष्ट्रपति ट्रंप को चेकर्स से लंदन के स्टैनस्टेड एयरपोर्ट जाना था लेकिन रास्ते में ल्यूटन एयरपोर्ट पर उनके हेलीकॉप्टर मरीन वन को इमरजेंसी में लैंड कराना पड़ा।
व्हाइट हाउस के अनुसार ट्रंप को स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर ले जा रहे उनके हेलीकॉप्टर में मामूली हाइड्रोलिक समस्या आई थी। हाइड्रोलिक समस्या के चलते ट्रंप के हेलीकॉप्टर को उतारा गया, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। इसके बाद एक वैकल्पिक हेलीकॉप्टर से ट्रंप को स्टैनस्टेड ले जाया गया। वहां से वह एयर फोर्स वन में सवार होकर वाशिंगटन के लिए रवाना हुए।