भगवंत मान ने की मनकीरत औलख और प्रीतपाल हंसपाल से बात, बाढ़ में राहत कामों की तारीफ की

पंजाब पर आई बाढ़ की आपदा में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार प्रभावित परिवारों और मददगारों से जुड़े हुए हैं. अस्पताल से भी उन्होंने पंजाबी गायक मनकीरत औलख से वीडियो कॉल पर बातचीत की और उनके जरिए किए जा रहे राहत कार्य की सराहना की.
मुख्यमंत्री ने हंसपाल ट्रेडर्स के मालिक प्रीतपाल सिंह हंसपाल का विशेष धन्यवाद किया, जिन्होंने अपने स्तर पर 150 से अधिक नावें तैयार कर बाढ़ में फंसे लोगों और उनके पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला.
सरकार और समाज एक परिवार की तरह साथ- भगवंत मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के समय पंजाबियों ने एक बार फिर साबित किया है कि पंजाब की मिट्टी में हौसला, सेवा भाव और भाईचारा गहराई से बसा है. पंजाब सरकार हर ऐसे मददगार के साथ खड़ी है, जो अपने स्तर पर लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं.
यह संदेश साफ है कि मान सरकार सिर्फ प्रशासनिक स्तर पर नहीं, बल्कि पंजाबियों की भावनाओं और जज्बातों के साथ खड़ी है. यही कारण है कि संकट की घड़ी में हर पंजाबी को महसूस हो रहा है कि उसकी सरकार और उसका समाज एक परिवार की तरह उसके साथ है.
‘कई दशकों में आई सबसे भीषण आपदा हैयह बाढ़’
बता दें, बाढ़ के कारण पिछले दिनों पंजाब में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे. किसानों के लिए बाढ़ का असर सबसे गहरा है. खेतों में गाद और रेत जम जाने से अगली फसल बोने की चिंता बढ़ गई है. प्रभावित क्षेत्रों में NDRF, सेना, BSF और पंजाब पुलिस लगातार राहत व बचाव कार्य कर रही है. जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
विशेषज्ञों के अनुसार, यह बाढ़ कई दशकों में आई सबसे भीषण आपदा है. इसकी वजह सतलुज, ब्यास और रावी नदियों का उफान है, जो हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश से और विकराल हो गया. पंजाब में हाल की बारिश ने हालात को और गंभीर बना दिया है.