चंडीगढ़ साइबर पुलिस ने ठग को बंगाल से पकड़ा: 3.90 लाख की ऑनलाइन ठगी, गूगल कस्टमर केयर पर डाल रखा था फोन नंबर

चंडीगढ़ में ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर शिकायतकर्ता से 3.90 लाख रुपए ठग लिए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान अंसारी निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। आरोपी को डीएसपी वेंकटेश की सुपरविजन में इंस्पेक्टर इरम रिजवी की अगुआई में पकड़ा गया है।
आरोपी के खिलाफ थाना साइबर क्राइम में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं 319 (2), 318(4), 338, 340(2), 61(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पहले 149 रुपए का रिचार्ज करने को कहा
चंडीगढ़ निवासी शिकायतकर्ता ओम प्रकाश ने बताया कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म (हॉटस्टार) देख रहे थे, तभी स्क्रीन पर एक मैसेज आया जिसमें 149 रुपए का रिचार्ज करने को कहा गया। उन्होंने भुगतान कर दिया लेकिन चैनल शुरू नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने गूगल पर ओटीटी प्लेटफॉर्म का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और वहां दिख रहे एक नंबर पर कॉल कर दिया।
फर्जी कस्टमर केयर एजेंट बने ठगों ने उनसे उनकी ईमेल आईडी और पासवर्ड ले लिया और करीब 37 मिनट तक फोन पर बात करते रहे। बाद में 22 फरवरी 2025 को उन्हें पता चला कि उनके बैंक खाते से 3.90 लाख रुपए (2 लाख + 1.90 लाख) निकाल लिए गए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी की रकम इंडसइंड बैंक के एक खाते में गई थी, जो आरोपी इमरान अंसारी के नाम पर खोला गया था। तकनीकी जांच के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से पश्चिम बंगाल के ब्रह्मपुर में रेड कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
किसी और को कमीशन पर दिया था बैंक खाता
पूछताछ में इमरान ने माना कि उसने यह बैंक खाता किसी और के कहने पर खोला था और अपने एटीएम और केवाईसी डॉक्यूमेंट उस शख्स को दे दिए थे। इसके बदले में उसे 3,000 रुपए कमीशन मिला था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक वनप्लस मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है।