किसना ने भारत का 89वा एक्सक्लूसिव शोरूम चंडीगढ़ में खोला,

0

किसना ने भारत का 89वा एक्सक्लूसिव शोरूम चंडीगढ़ में खोला,

चंडीगढ़, 6 सितंबर 2025

क़िसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने चंडीगढ़ में अपने 89वें एक्सक्लूसिव शोरूम और पंजाब में दूसरे शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। यह शोरूम ईएससी-17 सी, ब्रिज रोड, चंडीगढ़ में स्थित है।

इसके उद्घाटन समारोह में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया तथा हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि सस्ती और अच्छी ब्रांड की ज्वेलरी का शोरुम खुलना ट्राईसिटी के लिए बहुत ही अच्छा है। हम ट्राईसिटी के लोगों की तरफ से किसना ब्रांड का स्वागत करते है।

आज उद्घाटन के मौके त्योहारी सीज़न को देखते हुए क़िसना ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफ़र की घोषणा की है। इसमें डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 25% छूट, गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 15% छूट और इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 5% इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ साथ शॉप एंड विन कैम्पेन के तहत 1000 से अधिक स्कूटर और 200 से अधिक कारें जीतने का मौका शामिल है।

इस अवसर पर हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि
पंजाब हमेशा से ज्वेलरी का जीवंत बाज़ार रहा है और चंडीगढ़ हमारे लिए बेहद संभावनाओं वाला क्षेत्र है। इस शोरूम के माध्यम से हम ग्राहकों के और करीब पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा विज़न ‘हर घर क़िसना’ है, जिसके तहत हम हर महिला का हीरे के गहनों का सपना पूरा करना चाहते हैं।

इस मौके किसना के डायरेक्टर, पराग शाह ने कहा कि चंडीगढ़ में शोरूम की शुरुआत हमारे रिटेल विस्तार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमारा ब्रांड सदैव बेहतरीन डिज़ाइन, विश्वसनीयता और ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण का प्रतीक रहा है। इस लॉन्च के साथ हम ग्राहकों को शानदार कलेक्शन और आकर्षक त्योहारी ऑफ़र प्रदान करने को उत्साहित हैं।

इस मौके किसना के फ्रेंचाइज़ी पार्टनर हिमांशु गर्ग ने कहा कि क़िसना जैसी विश्वसनीय और लोकप्रिय ब्रांड को चंडीगढ़ में लाना हमारे लिए गर्व की बात है। हमें पूरा विश्वास है कि यहां का शोरूम ग्राहकों के लिए पसंदीदा ज्वेलरी डेस्टिनेशन बनेगा। आज लॉन्च अवसर पर क़िसना ने रक्तदान शिविर लगाया और जरूरतमंदों को भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया।

उल्लेखनीय है कि 2005 में स्थापित क़िसना, हरी कृष्णा ग्रुप का प्रमुख डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड है। कंपनी के पास पूरे भारत में 1500 से अधिक शॉप-इन-शॉप आउटलेट और अब 85 से अधिक एक्सक्लूसिव शोरूम है। क़िसना के सभी प्रोडक्ट्स 100% आईजीआई सर्टिफाइड और बीआईएस हॉलमार्क्ड होते हैं। इसमें रिंग्स, ईयररिंग्स, पेंडेंट्स, मंगलसूत्र, नेकलेस, बैंगल्स, ब्रेसलेट्स, नोज पिन्स और 14केटी व 18केटी गोल्ड में मेंस ज्वेलरी शामिल है। कंपनी 90% बायबैक और 95% एक्सचेंज पॉलिसी भी प्रदान करती है। किसना की वेबसाइट www.kisna.com के माध्यम से ग्राहक घर बैठे नवीनतम डिज़ाइनों के साथ सहज शॉपिंग का आनंद ले सकते है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *