खेल विभाग के क्लर्क पर 3.91 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज

चंडीगढ़: सेक्टर-36 थाना पुलिस ने खेल विभाग के एक क्लर्क पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। यह मामला खेल विभाग के सुपरिटेंडेंट अकाउंट्स इंद्रजीत शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया कि सेक्टर-42 स्थित खेल परिसर से जुड़े फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स में हेरफेर कर करीब 3.91 लाख रुपये की गड़बड़ी की गई। पुलिस के अनुसार यह मामला खेल विभाग, चंडीगढ़ के क्लर्क वकुल राणा, सेक्टर-47 डी निवासी, के खिलाफ दर्ज हुआ है। आरोप है कि उसने फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स में गड़बड़ी कर विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। इस संबंध में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(5), 318(4), 338 और 340(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस इस धोखाधड़ी से जुड़े तथ्यों की गहनता से पड़ताल कर रही है। जांच अधिकारियों का कहना है कि रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि रकम की गड़बड़ी कैसे की गई और इसमें किन-किन पहलुओं की भूमिका रही।