चंडीगढ़ में ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगे 4.78 लाखः राजस्थान से साइबर ठग गिरफ्तार, खुद को स्टॉक इन्वेस्टमेंट फर्म से जुड़ा बताया

चंडीगढ़ में ऑनलाइन निवेश के नाम पर अच्छा मुनाफे का लालच देकर 4.78 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के गांव जीजोट के रहने वाले नंदलाल उर्फ नंदू के रूप में हुई है।
इस मामले में अब तक कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों को डीएसपी वेंकटेश की सुपरविजन में इंस्पेक्टर इरम रिजवी की अगुआई में गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी नंदलाल उर्फ नंदू के बैंक खाते में ₹2.50 लाख ट्रांसफर हुए थे।
पुलिस को दी शिकायत में विजयेंद्र प्रसाद ने बताया उसे एक अनजान नंबर से उसके मोबाइल फोन पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया। खुद को स्टॉक इन्वेस्टमेंट फर्म से जुड़ा बताकर उसे एक वेबसाइट लिंक भेजा गया।
लिंक क्लिक करने पर वह एक वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ गया, जहां रोज शेयर मार्केट से जुड़े टिप्स और खरीद-बिक्री के निर्देश दिए जाते थे। ग्रुप ने शिकायतकर्ता को एक फर्जी वेबसाइट से जोड़कर उसका निवेश खाता भी बना दिया। फिर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से संपर्क कर उसे पैसा ट्रांसफर करने के लिए कहा गया।
पैसे मांगने पर ग्रुप से निकाला
जिसके बाद उसने पहले ₹2.50 लाख पीएनबी अकाउंट से, फिर ₹50 हजार अलग से निकाले, उसके बाद ₹1 लाख AU बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए और फिर ₹1 लाख 82 हजार 541 AU बैंक के दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। उसने कुल ₹4 लाख 78 हजार ट्रांसफर कर दी।
विजयेंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि जब उसने पैसे मुनाफे के साथ मांगे तो कुछ दिन तक कोई रिस्पांस नहीं आया। उसके बाद उसे वॉट्सऐप ग्रुप से निकाल दिया गया और वह वेबसाइट भी बंद हो गई।