फतेहाबाद में पुलिस का एक्शन, दो और नशा तस्करों की 60 लाख की संपत्ति जब्त

0

फतेहाबाद। पुलिस ने नशा तस्करों की अवैध कमाई पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दो और तस्करों की संपत्ति जब्त कर दी। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(एफ) के तहत की गई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में चल रहे अभियान के अंतर्गत अब तक सात तस्करों की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। पुलिस की नजर में अब भी 10 कुख्यात तस्कर रडार पर हैं।

कार्रवाई में सबसे पहले हरपाल कौर पत्नी जोगिंद्र सिंह निवासी गुरुनानकपुरा, फतेहाबाद की संपत्ति जब्त की गई। इनके खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज है। जब्त संपत्ति में दो स्कूटी और करीब चार मरले का रकबा शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं, देवेन्द्र उर्फ काला निवासी मूसाअहली की संपत्ति भी जब्त की गई।

इस पर थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इनकी संपत्ति में एक कार, रिहायशी मकान और जमीन शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है। ऐसे में 60 लाख रुपये की संपति जब्त की गई। इससे पहले एक करोड़ 40 लाख रुपये की पांच नशा तस्करों की संपत्ति जब्त की गई थी।

 

संयुक्त टीम ने की गहन जांच

इस कार्रवाई में अपराध शाखा, साइबर सेल और जिला खुफिया इकाई की टीमों ने मिलकर गहन जांच की। संपत्तियों के मूल्यांकन से लेकर वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने संपत्ति जब्ती की कार्यवाही अमल में लाई।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे नशा तस्करी या उससे संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस ने कहा कि नशा विरोधी अभियान जारी रहेगा और आने वाले दिनों में कार्रवाई और भी सख्त होगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *