यूवीएम की मांग पर सीएचबी ने ऑक्शन वाली प्रॉपर्टी पर ट्रांसफर फीस कम कर दुकानदारों को दी राहत यूवीएम ने जताया आभार
रागा न्यूज,
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने आज बोर्ड की बैठक में उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ की मांग पर ऑक्शन वाली कमर्शियल प्रॉपर्टी पर लगाई गई ट्रांसफर को कम करके स्टेट ऑफिस की तर्ज पर किए जाने का फैसला लिया है । इस फैसले का युवीएम ने स्वागत किया है।
यूवीएम के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन तथा कोऑर्डिनेटर चिराग अग्रवाल ने गत दिनों इस संबंध में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष यशपाल गर्ग से मिलकर एक ज्ञापन दिया था जिसमे बताया था कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड एक बूथ की ट्रांसफर फीस के नाम पर सात लाख रुपये अथवा मार्केट वैल्यू का 7 % जो अधिक हो वसूल करता है । इतना ही नहीं पब्लिकेशन चार्जेस भी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी से दोगुना वसूल करता है । इसके विपरीत सम्पदा कार्यालय ऑक्शन वाले बूथ की ट्रांसफर फीस ₹400 प्रति वर्ग गज के हिसाब से चार्ज करता है । इसी प्रकार स्टेट ऑफिस द्वारा एससीएफ व एस सी ओ की ली जाने वाली ट्रांसफर फीस भी 600/-रु तथा 800/-रु प्रति वर्ग गज है
इसके विपरीत चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड अत्याधिक फीस वसूल कर रहा है। कैलाश जैन व चिराग अग्रवाल ने मांग की थी कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड को भी चंडीगढ़ प्रशासन के दिनांक 3.8. 2003 के आदेशानुसार ही ट्रांसफर फीस लेनी चाहिए। युवीएम की इस मांग पर सीइओ यशपाल गर्ग ने सहमति जताते हुए मामले को बोर्ड की मीटिंग में लाने का आश्वासन दिया था जिसके फलस्वरूप आज यह मामला बोर्ड की मीटिंग में लाया गया तथा बोर्ड की बैठक में यूवीएम की इस मांग से सहमति जताते हुए व्यापारियों को राहत दे दी गयी। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा व्यपारियो को दी गयी इस राहत के लिए उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ ने प्रशासक के सलाहकार एवं बोर्ड के चेयरमैन धर्मपाल, सीईओ यशपाल गर्ग , उपायुक्त विनय प्रताप सिंह , निर्देशक पूनम शर्मा , हितेश पुरी, सुरेंद्र बग्गा सहित सभी बोर्ड के सभी निर्देशको को धन्यवाद दिया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now