
लोकहित सेवा समिति द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में समाजसेवी मुकेश गाँधी, सोहाना अस्पताल मोहाली, वेलकेयर लैब ढकोली तथा श्री सनातन धर्म प्रचार सभा रजि. 48 के सहयोग से डेराबस्सी क्षेत्र में महिलाओं हेतु एक विशाल हैल्थ चैकअप कैंप, कैंसर स्क्रीनिंग मेमोग्राफी टैस्ट तथा आयुष्मान, आभा, ई -श्रम तथा वोटर कार्ड कैंप का आयोजन किया जायेगा.
समिति की प्रवक्ता प्रोफेसर मीनाक्षी बंसल ने बताया है कि महिलाओं को समर्पित यह कैंप रविवार 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक श्री राम मन्दिर नजदीक रेलवे क्रासिंग डेराबस्सी में आयोजित किया जायेगा. कैंप की संयोजिका ज्योति गाँधी ने बताया है कि हैल्थ चैकअप कैंप में मुफ्त डॉक्टरी परामर्श के अलावा ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल तथा 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर का पता लगाने हेतु महंगा मेमोग्राफी टैस्ट भी मुफ्त रहेगा. पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की जाँच हेतु पी.एस.ए टैस्ट भी मुफ्त करवाया जा सकेगा. इसके अलावा कैंप के दौरान आयुष्मान, आभा, ई – श्रम तथा वोटर कार्ड भी बनवाये जा सकेंगे.