रोटरी क्लब चंडीगढ़ अपटाउन ने ट्रांसपोर्ट में लगाया फ्री आई चेकअप कैंप

0

200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को फ्री में दिए चश्मे रोटरी क्लब

चंडीगढ़ अपटाउन द्वारा ट्रांसपोर्ट में आंखों के चेकअप कैंप का आयोजन किया गया | जिसमे जरुरतमंदो लोगों की आंखों का निशुल्क चेकअप किया गया| इस मौके पर रोटरी क्लब द्वारा जरुरतमंदो को दिए फ्री में चश्मे भी दिए गए | रोटरी क्लब चंडीगढ़ अपटाउन संस्था के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा उनका यह क्लब पिछले 3 साल से चल रहा हैं |

. 3 साल से वह जरूरतमंदों के लिए अलग अलग कैंप आयोजित करते हैं | गुप्ता ने कहा इससे पहले भी उनके क्लब ने चंडीगढ़ में विभिन विभिन जगहों पर आँखों के कैंप लगाए हैं l इस कैंप के दौरान 200 से जयादा लोगों के आंखे चेकअप करवाई गयी है | संस्था के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कैंप लगाने का मकसद ताकि ड्राइवरों हो सके चेकउप क्योंकि हमारे ड्राइवर भाई रोजाना सड़कों पर गाडी चलाते हैं ऐसे में कई ड्राइवरों की आंखे की रोशनी कमज़ोर हो जाती हैं वह काम के कारण चेकप नहीं करा पाते हैं |

ऐसे में हमने सोचा क्यों ना इस बार कैंप ट्रांसपोर्ट में लगाया जाए इसलिए हमने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ उनके ऑफिस में फ्री कैंप का आयोजन किया गया | इस मौके पर रोटरी क्लब के सेक्रेटरी अरुण कम्बोज एवं चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान जसवीर सिंह गिल , सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तरसेम पुरी , चेयरमैन के के अब्रोल , वाइस प्रेसिडेंट पवन शर्मा , कैसियर देशराज पठानिया, सचिव जीतराम , प्रेस सचिव राजमल , विनोद कौशिक , राजेंदर राणा और बहुत से ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे l

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर